राकेश केशरी
कौशाम्बी। इस बार नगर नगर निकाय के चुनावी बयार में चुनावी धुनों को अपने में समेटे राजनीतिक दलों के मोबाइलों पर अपनी उपलब्धियों का बखान करते हुए रिंगटोन सुनाई देनी लगी हैं और वोटरों को अपनी ओर रिझाने के जतन करने लगे हैं। आयोग की सख्ती है,प्रचार वाहनों पर शिकंजा है,लेकिन इसके बाद भी प्रचार तो करना ही है। कोई इंटरनेट से सीधे रिंगटोंन डाउनलोड़ कर पार्टी का प्रचार करने लगा है। प्रत्यासी पार्टी हाईकमान या फिर नगर स्तर पर अपनी रिंगटोन तैयार करवा रहा है।