राकेश केशरी
कौशाम्बी। सरायअकिल थाना क्षेत्र के जुगराजपुर गांव में पड़ोसी के घर हंगामा कर मारपीट करना आरोपितों को महंगा पड़ा। घटना के चार महीने बाद पुलिस ने अदालत के आदेश पर दो दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। जुगराजपुर निवासी शिवाकांत का गांव के ही देव प्रकाश आदि से पुराना विवाद चल रहा है। इसी अदावत में 29 दिसंबर की शाम आरोपित अपने दो दर्जन साथियों के साथ लाठी-डंडे लेकर शिवाकांत के घर पहुंच गया। घर में घुसकर आरोपितों ने हंगामा करते हुए सारा सामान तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया। विरोध करने पर जान से मारने की नियत से पीटकर अधमरा कर दिया। इसके बाद सरिया, इंजन आदि उठा ले गए। दूसरे दिन पीड़ित ने थाने में मामले की नामजद शिकायत की। आरोप है कि पुलिस ने उसकी एक नहीं सुनी। पीड़ित अदालत पहुंचा। अदालत के आदेश पर सोमवार को पुलिस ने आरोपित देव प्रकाश, बंशीलाल, अशोक, संतोष समेत दो दर्जन हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Today Warta