राकेश केशरी
कौशाम्बी। संदीपन घाट कोतवाली क्षेत्र के मुजाहिदपुर गांव में नापसंद रिश्ता ठुकराने पर नाराज लड़की पक्ष के लोगों ने लड़का पक्ष को पीट कर घायल कर दिया। मामले में संदीपन घाट कोतवाली पुलिस ने पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के आदेश पर सोमवार की शाम को लड़की के पिता को नामजद करते हुए 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है। संदीपन घाट कोतवाली के मुजाहिदपुर गांव के दशरथ पासी पुत्र स्वर्गीय बच्ची लाल ने बताया कि उनके बेटे नरेंद्र कुमार के रिश्ते की बात पिपरी कोतवाली क्षेत्र के पजावा गांव निवासी सजीवन की बेटी आरती के साथ चल रही थी। नरेंद्र कुमार को यह रिश्ता पसंद नहीं था, तो उसने रिश्ता जोड़ने से इनकार कर दिया। आरोप है कि इसी बात से नाराज सजीवन अपने 25 साथियों को लेकर चार दिन पहले उनके घर पहुंच कर गाली गलौज करने लगे।

Today Warta