देश

national

अंगीठी की चिंगारी बनी शोला, गृहस्थी जलकर हुई राख

Friday, April 7, 2023

/ by Today Warta

 


राकेश केशरी

कौशाम्बी। पिपरी कोतवाली के अकबरपुर मिजार्पुर गांव में शक्रवार सुबह अंगीठी की चिंगारी से घर में आग लग गई। आग की लपटों को देख ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई। लेकिन तब तक लाखों रुपये का सामान जल कर राख हो चुका था। सूचना पर पुलिस के साथ पहुंची राजस्व विभाग की टीम ने नुकसान का जायजा लेते हुए रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेज दिया है। आगजनी के बाद से पीड़ित परिवार का हाल बेहाल है। अकबरपुर मिजार्पुर गांव निवासी फैजान अहमद पुत्र समीउल्ला मजदूर है। ट्राली चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता है। बताया कि वह गांव के रियाज हुसैन उर्फ लल्लन के मकान को किराए पर लेकर परिवार के साथ रहता है। शुक्रवार की सुबह घर में रखी अंगीठी से निकली चिंगारी शोला बन गई। देखते ही देखते दावानल लपटों ने घर को आगोश में ले लिया। आग की लपटों को देख घर के लोग जान बचाकर शोर मचाते हुए बाहर भागे। शोर शराबा सुन गांव के लोग मौके पर पहुंचे और दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग की जद में आने से तीन हजार नकदी के साथ मोटरसाइकिल, समेत लाखों रुपये का सामान आग में जल कर राख हो गया। सूचना पर पुलिस के साथ पहुंची राजस्व विभाग की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर नुकसान का जायजा लेते हुए जांच रिपोर्ट तहसील प्रशासन को सौंप दिया है। आगजनी के बाद से गरीब परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया है। हादसे के बाद से पीड़ित परिवार का रो-रोकर हाल बेहाल है।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'