राकेश केशरी
कौशाम्बी। सरायअकिल कोतवाली इलाके की विवाहिता के साथ पड़ोसी युवक ने साथी के साथ मिल गैंगरेप किया। शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। घर लौटे पति को आपबीती बताते हुए पीड़िता थाने पहुंची। आरोप है कि नामजद शिकायत पर पुलिस ने उसकी एक नहीं सुनी। मंझनपुर पहुंच पीड़िता ने मामले की शिकायत अपर पुलिस अधीक्षक से करते हुए न्याय की गुहार लगाई। थाना क्षेत्र के एक गांव की विवाहिता घर में अकेली थी। पति के साथ परिवार के अन्य लोग बाहर गए हुए थे। बताया कि इसी दौरान घर में अकेली देख मोहल्ले का मनचला युवक बहाने से घर पहुंचा। इसके बाद दबोचते हुए सामूहिक दुराचार किया। दरिंदगी के बाद आरोपित कहीं भी शिकायत पर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। देर शाम घर लौटे परिजनों को आपबीती बताते हुए पीड़िता थाने पहुंची और मामले की नामजद शिकायत पुलिस से किया। आरोप है कि नामजद तहरीर देने के बाद भी कोतवाली पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं किया। इलाकाई पुलिस से न्याय नहीं मिलता देख पीड़िता मंझनपुर पहुंची और मामले की शिकायत अपर पुलिस अधीक्षक से किया। एएसपी ने पीड़िता को जांच और कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।