राकेश केशरी
कौशाम्बी। नगर निकाय चुनाव की इस चुनावी बेला में सभी राजनीतिक दलों के नेता क्षेत्र में दिख रहे हैं। इसके पहले किसी का पता नहीं था। अब तो हम उसी को वोट देंगे जो यह वादा करेगा कि आपके सुख,दुख में सदैव खड़े रहेंगे। इसके साथ ही उसकी सोच अच्छी हो। हम किसी नेता से सौदा नहीं करेंगे पर जो सच्चा यानी ईमानदार होगा उसी को वोट देंगे। कुछ ऐसा ही कहना था मंझनपुर नगर पालिका परिषद के बबुरा निवासी ओसा के इंटर के छात्र अनुज पाल का कहना था कि हम उसी को वोट देंगे जो क्षेत्र के सभी लोगों की बात सुने। इसके साथ ही दलगत तथा जातिगत भावना से ऊपर उठकर कार्य करने वाला हो। इसके साथ ही वह शिक्षा को महत्व दे। इसके साथ ही वार्ड में अधिक से अधिक विद्युत आपूर्ति की लड़ाई लड़े। समदा के बीए फाइनल के छात्र राहुल केशरवानी का कहना था कि हम उसी को वोट देंगे जो युवा प्रत्याशी हो। साथ ही वार्ड में व्याप्त समस्याओ को दूर करने की दिशा में कार्य करे। भ्रष्टाचार में संलिप्त किसी भी राजनेता को वोट नहीं देंगे, पसंदीदा कोई दल नहीं है। समदा के ही बीए तृतीय वर्ष के छात्र मनीष गुप्ता का कहना है कि हम समझदार व जुझारु नेता को वोट देंगे। किसी से किसी कार्य को लेकर सौदा नहीं करेंगे लेकिन ईमानदार को ही वोट देंगे। साथ ही क्षेत्र में सड़क,बिजली समेत अन्य जनसमस्याओं के निस्तारण की दिशा में कार्य करे। छोकरियन के पुरवा बीए फस्टईयर के छात्र शिव सिंह का कहना है कि क्षेत्र में हम उसी को वोट देंगे जो जनजीवन से जुड़ी छोटी.बड़ी समस्याओं को हल कर सके। पसंदीदा कोई राजनीतिक पार्टी नहीं है। मंझनपुर गांधी नगर के स्नातक के छात्र अजय का कहना है कि अब चुनाव नजदीक आ गया है। अब सभी पार्टी के प्रत्याशी क्षेत्र में नजर आ रहे हैं। विभिन्न पार्टियों के बड़े नेता भी दिख रहे हैं। हम तो अब उसी को वोट देंगे जो लोगों के दुख दर्द को अपना समझता हो। मंझनपुर कटरा नगर बीए तृतीय वर्ष की छात्र रामप्रताप कहना है कि नगर पालिका अध्यक्ष से हमारी यही अपेक्षा है कि वह पूरी तरह आमजन की बात सुने। उनके दुख दर्द में शामिल हो। इसके साथ ही भ्रष्टाचार मुक्त समाज को स्थापित कर सके। वह स्वयं भी ईमानदार हो साथ ही इस दिशा में लोगों को प्रेरित करे। नगर क्षेत्र में शिक्षा व स्वास्थ्य की दिशा में कार्य करे।