राकेश केशरी
कौशाम्बी। कोखराज थाना क्षेत्र के मलाक भायल गांव में दबंगों ने पड़ोसी दंपती को पीट दिया। थाने पहुंची पीड़िता ने मामले की नामजद शिकायत पुलिस से की। पीड़िता से तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मलाक भायल निवासी अभय राज पुत्र बंशी लाल ने बताया कि पड़ोसी से उसकी रंजिश चल रही है। कहासुनी के बाद पड़ोसी ने साथियों के साथ घर में घुसकर तोड़फोड़ करते हुए दंपती को पीट दिया। दंपती को पिटता देख घर-परिवार के साथ मोहल्ले के अन्य लोग घटना स्थल की ओर दौड़े। ग्रामीणों के बीच-बचाव करने पर आरोपित कहीं भी शिकायत पर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकला। सूचना पर गांव पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। देर शाम पुलिस ने आरोपित रामबाबू, छोटेलाल समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

Today Warta