राजीव कुमार जैन रानू
ललितपुर। थाना बानपुर अंतर्गत ग्राम बिल्ला में स्थित साधन सहकारी समिति बिल्ला का शपथ ग्रहण कार्यक्रम मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य, पूर्व जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र सिंह भेलोनी लोध व शिवचरण पटेरिया की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने मां सरस्वती के सामने दीपप्रज्वलन कर किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य बानपुर आशीष ने कमला पटेरिया को सभापति व बीरन कुशवाहा को उपसभापति की शपथ दिलाई। इसके बाद सोसायटी सचिव हरिशंकर तिवारी ने संचालक मंडल प्रियंका दुबे दरौनी, भूपेंद्र सिंह परमार मिर्चवारा, सुधीर कुमार जैन बिल्ला, राजकुंवर यादव बानौनी, दयाराम लोधी सेमरा भागनगर, श्रीपत पाल टोरिया, रामपाल अहिरवार गंगचारी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके मुख्य अतिथि डा.आशीष रावत ने कहा कि सहकारिता का उद्देश्य समाज में एकता व सहयोग की भावना स्थापित करके आर्थिक संकट को दूर करने और किसानों की आय में बढ़ोतरी करना है। उन्होंने कहा कि राज्य व केंद्र सरकार किसानों के हित में विभिन्न योजना चला रही है। सभी किसान भाई उन सभी योजनाओं का लाभ लें इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष बानपुर अरुण प्रकाश दुबे, देवेंद्र गुप्ता, ग्राम प्रधान कुमार गौरव सिंह, अवध बिहारी पटेरिया प्रधान पाह, पूर्व अध्यक्ष बृशभान सिंह लोधी, क्षेत्र पंचायत सदस्य जमुना प्रसाद विश्वकर्मा, रामपाल चकोरा, मूलचंद्र (अमीन), प्रकाश केवट, संदीप दुबे, प्रभु दयाल राजपूत, रविन्द्र नामदेव, दीपक सिंह गौर, लोकपाल सिंह, राकेश झा, जगभान सिंह, रक्षपाल सिंह, दयाराम, अनिल सिंह सहित विभिन्न ग्रामीण मौजूद रहे। अंत में सहकारी समिति के सचिव हरिशंकर तिवारी ने सभी का आभार व्यक्त किया। संचालन पुष्पेंद्र राजपूत बिल्ला ने किया।