राजीव कुमार जैन रानू
ललितपुर। सोमवार को हेमलता रैकवार ने सैकड़ों समर्थकों के साथ नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया। उन्होंने आरोप लगाया कि राजनीतिक पार्टियों की उपेक्षा के कारण और उसके साथ-साथ दलित पिछड़े वर्ग के लिए उपेछा के कारण सभी ने यह निर्णय लिया कि समाज एवं दलितों पिछड़ों के हक अधिकार के लिए अध्यक्ष नगर पालिका के लिए चुनाव में संघर्ष करें। इसमें सर्वसम्मति से हेमलता के नाम पर सभी ने मुहर लगाई और आज तहसील प्रांगण में सैकड़ों समर्थकों के साथ पर्चा दाखिल किया। चूंकि ललितपुर नगर पिछले 5 वर्षों से विकास से वंचित है और प्रत्याशी हेमलता रायकवार ने निर्णय लिया है कि हम सभी समाज के सभी वर्गों के सम्मान के लिए उनके हक अधिकार के लिए नगर के विकास के लिए यदि नगर की जनता जनार्दन ने मुझे मौका दिया तो हम किसी भी रूप में पीछे नहीं रहेंगे और ललितपुर नगर को प्रदेश में पहला स्थान दिलाने का प्रयास करेंगे। इस दौरान मुन्नालाल रायकवार बाबूजी, मोहनलाल रायकवार, पूर्व जिला अध्यक्ष रायकवार समाज विनोद रायकवार नेताजी, निषाद पार्टी जिलाध्यक्ष महेश कुमार रायकवार, खुशीलाल रायकवार, जिलाध्यक्ष रायकवार समाज आशीष रायकवार, अजय रायकवार युवा जिला अध्यक्ष रायकवार समाज , मुकेश रायकवार, हरनारायण रायकवार, बब्लू टेंट वाले, प्रभु माते, राजाराम, बालकिशन, लखन, कस्सी माते ठेकेदार, अमित कश्यप रायकवार समाज महामंत्री, मीडिया प्रभारी आदि लोग उपस्थित रहे।