राजीव कुमार जैन रानू
ललितपुर। नगर निकाय चुनाव प्रकिया के सातवे दिन सोमवार को तहसील महरौनी में नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए बहुजन समाज पार्टी ने नामांकन दाखिल किया। नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी श्रीमती इंद्राणी पत्नी नाथूराम पाल को घोषित किया। बता दें कि नाथूराम पाल वरिष्ठ समाजसेवी के साथ-साथ महरोनी के विकास के लिए विशेष संघर्ष किया। प्रत्याशी इंद्राणी पाल के साथ पाल समाज के अध्यक्ष बी के पाल, कोषाध्यक्ष इंजीनियर सी एल पाल बसपा के अमित कुमार वर्मा मंडल इंचार्ज, प्रेमनारायण पाल मंडल इंचार्ज, कपूरचंद्र पाल एडवोकेट, मोहम्मद खान एडवोकेट, रामकिशन वैजनाथ जिला सचिव, रामबगस सोजना विधानसभा अध्यक्ष, धनीराम सिंह राजपूत पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, नाथूराम पाल वरिष्ठ समाजसेवी, गगन बिहारी एडवोकेट, शिवलाल एडवोकेट पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, मुरली मनोहर जिला संयोजक, राजेश पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, राजकुमार पाल, प्रमोद गौतम कुम्हेढी, प्रकाश नारायण, आसाराम कुआंघोसी, कल्लू रायन, खुशीराम निराला, भगतराम, नंदकिशोर एडवोकेट, राजपाल, कल्लू पाल, जानकी भारती, प्रमोद चौधरी, कमलेश एडवोकेट, विनोद, रघुवीर, दयाल अन्य सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।