देश

national

हनुमान जन्मोत्सव व विशाल शोभा यात्रा को लेकर प्रभारी ने लिया मार्गों का लिया जायजा

Tuesday, April 4, 2023

/ by Today Warta



इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र

बानपुर/ललितपुर। कस्बें में हनुमान जन्मोत्सव छ: अप्रैल को बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाएगा।पूरे कस्बे को भगवा ध्वज से सजाया गया।जगह जगह प्रभु श्री राम के चित्रो से तोरन द्वार बनाए गये हैं।सुबह से प्रभात फेरी आस पास के क्षेत्रों मे जा रही है।शुक्रवार शाम पांच बजे से विशाल शोभायात्रा निकली जाएंगी।इसी के मद्देनजर बानपुर थानाध्यक्ष जयप्रकाश चौबे ने विशाल शोभा यात्रा जिन मार्गों से व मंदिरों से होकर निकलती है,उन मार्गों का पुलिस बल एवं हनुमान जयंती समिति के साथ में जायजा लिया।लोगों से संवाद कर प्रभारीजयप्रकाश चौबे ने कहा कि अराजक तत्वों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी।इस दौरान थाना बानपुर पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'