देश

national

पावर प्लाण्ट से निकलने वाली फ्लाई ऐश से दुष्प्रभावों की होगी समीक्षा

Friday, April 28, 2023

/ by Today Warta



राजीव कुमार जैन रानू

कमेटी का गठन कर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने उच्च स्तर पर भेजी रिपोर्ट

ललितपुर। कलेक्ट्रैट सभा कक्ष में जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति एवं जिला गंगा संरक्षण समिति की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। डीएफओ द्वारा बैठक का शुभारम्भ करते हुए विगत माह में आयोजित जिला पर्यावरण समिति एवं जिला गंगा संरक्षण समिति की बैठक के एजेंडा बिन्दुओं पर सम्बंधित विभाग के अधिकारिओं से अनुपालन आख्या उपलब्ध कराने को कहा गया। अध्यक्ष द्वारा जनपद के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र में प्रवाहित नालियों के मुहाने पर जालियां लगाने का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिएढ्ढ जनपद के सुराई घाट में एफएसटीपी के निर्माण कार्यों की समीक्षा की गयी एवं निर्देश दिए गये कि निर्माण कार्य में प्रगति लायी जाये। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड झाँसी एएसओ अरुण कुमार मिश्र द्वारा अवगत कराया गया कि बजाज पॉवर जनरेशन प्लांट्स से जनित फ्लाई ऐश से जनित दुष्प्रभावों की समीक्षा हेतु गठित समिति द्वारा रिपोर्ट उच्च स्तर पर प्रेषित की जा चुकी है। बैठक में वर्षाकाल 2023-24 में किये जाने वाले वृक्षारोपण के लिए स्थलों के चयन हेतु समस्त विभागों को निर्देशित किया गया कि स्थल चयन कर सूचना पर्यावरण समिति की अगली बैठक में समिति के समक्ष प्रस्तुत की जाए। जिलाधिकारी द्वारा जी.डी.पी.एम.एस. पोर्टल पर इंडीकेटर्स की सूचना हेतु सम्बंधित विभागों को निर्देशित किया गया कि सूचना प्रत्येक माह नियमित रूप से समिति के समक्ष प्रस्तुत करें। गंगा समिति की विगत मासिक बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन में समस्त सदस्यों से सूचना प्रेषित करने के निर्देश दिए गए तथा जनपद में प्रवाहित वेतबा एवं उसकी सहायक नदियों के संरक्षण हेतु जागरूकता कार्यक्रम कराने के निर्देश दिए गए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.जे.एस.बक्शी, एएसओ अरुण कुमार मिश्र, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग इंजी.जे.पी.खरे व अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। डीएफओ ने उपस्थित अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'