देश

national

प्रवेश उत्सव एवं मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह संपन्न

Friday, April 28, 2023

/ by Today Warta



इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र

प्राथमिक विद्यालय गुगरवारा में आज विद्यालय की पुरातन छात्रा

ललितपुर। कु.सिद्धि यादव के द्वारा हाई स्कूल की परीक्षा में 93.33 अंक प्राप्त कर जनपद में छठवां स्थान प्राप्त करने पर विद्यालय परिवार एवं विद्यालय प्रबंध समिति की ओर से अनेकानेक शुभकामनाएं सहित प्रशस्ति पत्र एवं लेखन सामग्री देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय विद्यालय ललितपुर में कक्षा 11 में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र तनिष्क तिवारी को भी विद्यालय परिवार की ओर से सम्मानित किया गया। विद्यालय में निपुण लक्ष्य प्राप्त करने वाले रूद्र प्रताप, सृष्टि, खुशी, साहिल, आरयन मिश्रा सहित कक्षा 1 व 2 के तीन दर्जन विद्यार्थियों को निपुण लक्ष्य प्राप्त करने पर पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। नए प्रवेश करने वाले छात्रों को भी शत प्रतिशत छात्रों के प्रवेश सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर छात्रा सिद्धि यादव ने अपने अनुभव साझा करते हुए विद्यार्थियों को समय का महत्व व निरंतर परिश्रम के मूल मंत्र को बच्चों को बताया शिक्षक शिक्षक विधायक डा.बाबूलाल तिवारी की ओर से इस अवसर पर मेधावी विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाओं से संबंधित शुभकामना संदेश एवं प्रशस्ति पत्र भेट किया गया। इस अवसर पर प्रबंध समिति अध्यक्ष अविता यादव, शिक्षक रविंद्र सिंह परमार, संजय टड़ैया, खुशबू सैनी, माया, भान सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य सोहन सिंह, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सीताराम यादव, राजाराम यादव, अतल सिंह यादव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डा.हेमन्त तिवारी द्वारा किया गया।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'