इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र
ललितपुर। निकाय चुनाव के मद्देनजर पुलिस को अब बदमाश चुनौती देने का काम कर रहे हैं। बीती देर रात शहर के मोहल्ला हरदीला में दो अलग-अलग सूने पड़े घरों में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दे डाला। चोरी होने को लेकर कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र दिया गया है। हरदीला निवासी अमित कुमार सोनी पुत्र हरगोविन्द सोनी ने पुलिस को बताया कि वह अपने परिवार के साथ मध्य प्रदेश के जिला टीकमगढ़ स्थित अपनी ससुराल गया हुआ था। शुक्रवार को सुबह आठ बजे पड़ौसी ने घर में चोरी होने की सूचना दी। वह कुछ घण्टों में अपने घर पहुंचा, जहां उसने पाया कि उसके घर से सोने-चांदी के आभूषण व कुछ नकदी गायब हैं। वहीं दूसरी ओर इसी मोहल्ले में रहने वाले जयहिन्द सिंह पुत्र वीरेन्द्र ने भी पुलिस को शिकायती पत्र देते हुये बताया कि वह परिवार के साथ ग्राम सेमराभागनगर गया हुआ था। जहां उसे किराएदार माधुरी द्वारा घटना की जानकारी दी। वापस आकर उसने देखा तो उसके घर में रखी एक झुमकी, 2 पांचाली हार, 4 मंगलसूत्र, पायल व 45 हजार रुपये गायब थे। पीडि़तों ने पुलिस से जांच कर घटना का खुलासा किये जाने की मांग उठायी है।