देश

national

पानी के टैंकर का हिस्सा पैर पर गिरा, हलवाई घायल

Friday, April 28, 2023

/ by Today Warta



इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र

पीडि़त ने आर्थिक मदद दिलाने की उठायी मांग

ललितपुर। खाना बनाने का काम कर रहे हलवाई के पैर पर टैंकर का एक हिस्सा गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस मामले में पीडि़त ने एक युवक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुये कार्यवाही कर उपचार कराये जाने की गुहार लगायी है। इस सम्बन्ध में पीडि़त ने थाना बार की चौकी चिगलौआ पुलिस को एक शिकायती पत्र भी दिया है। शिकायती पत्र में मध्य प्रदेश के जिला भिण्ड व हाल मोहल्ला तालाबपुरा खैरा वकील के पीछे रहने वाले मानसिंह पुत्र कमल सिंह ने बताया कि वह पेशे से हलवाई है और मेहनत-मजदूर कर अपना व परिवार का भरण पोषण करता है। बताया कि 26 अप्रैल को वह ग्राम चिगलौआ में मनोहरलाल दुबे के यहां भण्डारे का खाना बना रहा था और काम में व्यस्त था। तभी रात करीब साढ़े नौ बजे मनोहरलाल दुबे आये और वहीं रखे टैंकर उठवाने को कहा। बताया कि वह जब टैंकर उठवा रहा था कि तभी अन्य लोगों ने टैंकर छोड़ दिया, जिससे टैंकर का एक हिस्सा उसके पैर पर आ गिरा और उसका पैर बुरी तरह से जख्मी हो गया। पीडि़त ने बताया कि उसके पैर की एक अंगुली भी कट गयी। उसे साथ में काम कर रहे बृजकिशोर दुबे व मुकेश कुशवाहा ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में दाखिल कराया, जहां उसका उपचार चल रहा है। पीडि़त ने जब उपचार कराने के लिए मनोहरलाल दुबे से कहा तो उसने स्पष्ट मना कर दिया। पीडि़त ने अपनी माली हालत का हवाला देते हुये पुलिस से मामले की जांच करायी जाकर पीडि़त को आर्थिक मदद दिलाये जाने की मांग उठायी है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'