इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र
स्वच्छ और सुंदर ललितपुर बनायेंगे : निधि दुबे
ललितपुर। नगर पालिका परिषद में वार्ड स्तर पर चुनाव ने जोर पकड़ लिया है। कांग्रेसियों ने वार्ड स्तर पर गांधी नगर, आजादपुरा घर घर जाकर कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने के लिए वोट मांगे। कांग्रेसियों ने जनता को भरोसा दिलाया कि जनता के बीच से हर समस्या दूर होगी एवं शिक्षा व स्वास्थ्य व्यवस्था को ठीक किया जाएगा। कांग्रेस प्रत्याशी निधि दुबे ने कहा कि इन सभी वार्डों में बहुत समस्या बनी हुई है। जनता को सड़कों, नालियों की समस्या बनी हुई है और जनता तमाम समस्याओं से जूझ रही है, यहां की सड़कें टूटी पड़ी है, नालियों से बदबू आ रही है, पिछले जनप्रतिनिधियों ने विकास के नाम पर जनता को गुमराह किया है। इसलिए जनता अब परिवर्तन चाहती है। कांग्रेस प्रत्याशी का जगह-जगह स्वागत किया जा रहा है। कांग्रेस ने जनता को भरोसा दिलाया कि कांग्रेस पार्टी वार्ड स्तर पर पूरी दमदारी के साथ चुनाव लड़ रही है, और अगर जनता ने आशीर्वाद दिया तो शहर में विकास की गंगा बहा देंगे। इस मौके पर जिलाध्यक्ष बलवन्त सिंह राजपूत, पूर्व प्राचार्य डा.जनक किशोरी शर्मा, पीसीसी बहादुर अहिरवार एड, रामनरेश दुबे, अजय प्रताप तोमर, कोषाध्यक्ष जाहर सिंह पटेल, डा.रामसिंह यादव, नाती राजा, संजय जाटव, जाहर सिंह राजपूत, असलम खान, वैभव जैन एड., यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अंकित यादव, कुलदीप पाठक, मो. अशिफ एड, प्रेमशंकर गुप्ता, आशीष चौबे, छोटू चौबे, रोहित कुशवाहा, अर्चना देवी, पूनम देवी, राहुल सेन आदि दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।