लखनऊ। यूपी के 15 जिलों में आज बुधवार को बारिश का अलर्ट जारी किया है। दोपहर 1 बजे वाराणसी में तेज हवाओं और गरज-चमक के बीच बारिश हुई। जहां एक तरफ मौसम विभाग ने भारी बरसात का अलर्ट जारी किया है। वहीं, दूसरी तरफ यूपी में नदियां उफान पर हैं। बाढ़ से हालात बदतर होते जा रहे हैं। काशी में 7 दिनों के जबरदस्त उफान के बाद आज पहली बार गंगा के जलस्तर में कमी आई है। वाराणसी में बुधवार सुबह गंगा के जलस्तर में 18 सेंटीमीटर की कमी आई है। इससे काशीवासियों ने राहत की सांस ली है। केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार गंगा का जलस्तर आज सुबह 8 बजे 71.96 मीटर दर्ज किया गया, जबकि मंगलवार को यह 72.14 मीटर पर था। वहीं, प्रयागराज में बाढ़ का पानी रिहायशी इलाकों में घुस गया है। इससे लोगों को घर छोड़कर छतों पर रहना पड़ रहा है। बीते दिन मंगलवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य प्रयागराज पहुंचे थे। उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री बांटीं। जहां एक तरफ यूपी में बाढ़ से हालात बिगड़ते नजर आ रहे हैं। बुधवार को यूपी के 15 जिले में बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवात की वजह से यूपी के पूर्वांचल के जिले में नमी बढ़ने के कारण भारी बारिश हो सकती है। फिलहाल पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में ही बारिश होगी। वहीं बीते 24 घंटे यूपी में 100% बारिश रिकॉर्ड की गई। बीते 24 घंटे में 4.8 मिली मीटर बारिश मौसम विभाग ने रिकॉर्ड किया है। खास बात यह रही मौसम विभाग ने पहले ही अनुमान लगाया था कि प्रदेश में 4.8 मिलीमीटर बारिश होगी। जो कि मंगलवार को यह अनुमान बिल्कुल सटीक रहा।
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
यूपी के मेरठ, गौतम बुद्ध नगर, पीलीभीत, बरेली, हाथरस, मैनपुरी, आगरा, झांसी, कानपुर नगर, औरैया, लखनऊ, फुरसतगंज, फतेहपुर, प्रयागराज, बलिया, वाराणसी, मऊ, गोरखपुर, संत कबीर नगर और बहराइच में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग का यह भी मानना है कि इन जिलों में 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं। कुछ जिलों में बिजली की गरज के साथ बारिश हो सकती है।
लखनऊ में हल्की बारिश
राजधानी लखनऊ में मंगलवार की शाम आधे शहर में झमाझम हुई बारिश ने लोगों को काफी राहत दी। बारिश के बाद बुधवार की सुबह तेज धूप के कारण उमस जैसी स्थिति बनती दिख रही है। दिन में मौसम साफ रहने और लोकल सिस्टम बनने की वजह से शाम को बारिश की संभावना है। गुरुवार को राजधानी लखनऊ में मौसम में बदलाव की उम्मीद की गई है। नोएडा और गाजियाबाद में बुधवार को उमस जैसी स्थिति बने रहने का अनुमान है। 84 फीसदी ह्यूमिडिटी के कारण लोगों को पसीना छूटने जैसी गर्मी का अहसास हो रहा है। सुबह से ही गर्मी जैसी स्थिति बनती दिख रही है। दिन में धूप निकलने के कारण दोनों शहरों में तापमान बढ़ने का अनुमान है। नोएडा में बुधवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया गया है। वहीं, गाजियाबाद में बुधवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।

Today Warta