न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने की कार्रवाई
कौशाम्बी। भूमि विवाद में मामा-भांजे की पिटाई के मामले में करारी पुलिस ने मंगलवार को कार्रवाई की है। न्यायालय के आदेश के बाद छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लताकुंज हरवारा धूमनगंज प्रयागराज निवासी शुभम से का ननिहाल करारी के म्योहर गांव में है। जून माह में शुभाम अपने मामा दिनेश सिंह के घर आए थे। मामा इस दौरान घर का निर्माण करा रहे थे। आरोप है कि 25 जून की सुबह करीब करीब 11 बजे दिनेश काम में लगे थे। इसी बीच पड़ोसी महेंद्र सिंह, उनकी पत्नी माधुरी व परिवार के राजेश सिंह, अतिवल सिंह व सुनीला सिंह वहां आ गए। ईंट पत्थर से लेकर हमला बोल दिया। वह लगे पिलर को गिराने लगे। इसकी जानकारी शुभम को हुई तो वह बीच बचाव के लिए पहुंच गए। सभी ने मिलकर शुभम का पीट दिया। मारपीट में उन्हें चोटे आ गई। शुभम ने मामले की तहरीर पुलिस समेत अन्य अधिकारियों को दी लेकिन कार्रवाई नहीं हो सकी। इस पर उन्होंने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने मंगलवार को सभी के खिलाफ पथराव व मारपीट कर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Today Warta