देश

national

ट्रक ने मजदूर को कुचला, गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया जाम

Wednesday, August 31, 2022

/ by Today Warta



हिनौता गांव के निकट हुआ हादसा, चालक लिया गया हिरासत में

कौशाम्बी। हिनौता गांव के निकट सड़क किनारे चल रहे एक मजदूर को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। हादसा होने के बाद ट्रक भी पलट गया। मजदूर की मौके पर मौत हो गई। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने रास्ता जाम कर दिया। कुछ लोगों ने चालक और क्लीनर को पकड़ने की कोशिश की लेकिन, क्लीनर भागने में सफल रहा। मौके पर पहुंची पुलिस को लोगों ने चालक को सौंप दिया। किसी तरह लोगों को समझाकर पुलिस ने जाम समाप्त कराया। परिजनों से पूछताछ के बाद शव की औपचारिकता पूरी की। वहीं, मृतक की पत्नी ने ट्रक चालक के खिलाफ तहरीर दी। प्रयागराज की ओर से एक तेज रफ्तार ट्रक बुधवार की दोपहर करीब दो बजे चित्रकूट की ओर पाइप लादकर जा रहा था। जैसे ही ट्रक हिनौता गांव के निकट पहुंचा, अचानक अनियंत्रित हो गया। रोड पटरी पर चल रहे 42 वर्षीय शिव भवन पुत्र महिपाल निवासी हिनौता को कुचलते हुए ट्रक नहर पार करते हुए पलट गया। हादसे होने पर चालक व क्लीनर भागने लगे तो ग्रामीणों ने उन्हें दौड़ा लिया। क्लीनर खेतों से होते हुए फरार हो गया लेकिन, चालक को पकड़ लिया गया और पुलिस के हवाले कर दिया गया। वहीं, घटना की जानकारी होने पर स्वजन भी रोते बिलखते मौके पर पहुंच गए। पत्नी रामरती पति के शव पर दहाड़े मारकर रोने लगी। गुस्साए ग्रामीणों ने अधिकारियों को बुलाने की मांग करते हुए मंझनपुर-चित्रकूट हाईवे पर टूटे विद्युत पोल को रखकर आवागमन बंद कर दिया। ग्रामीणों का आरोप था कि पुलिस गांव के निकट चेकिंग के नाम पर वाहनों को रोकती है और उनसे वसूली करती है। इससे बचने के लिए वाहन तेज रफ्तार में यहां से निकलते हैं। ऐसे में हादसे हो रहे हैं। जाम लगने की जानकारी होते ही हिनौता चैकी प्रभारी अजीत सिंह व महेवाघाट थाना प्रभारी रोशनलाल मौके पर पहुंच गए। उन्होंने किसी तरह से लोगों को समझाकर शांत कराया और करीब आधे घंटे बाद आवागमन बहाल हुआ। मृतक अपने पीछे पत्नी व तीन बेटे विनोद, अमित व दीपक को छोड़ गया।

बोले थानाध्यक्ष
थाना प्रभारी महेवाघाट रोशनलाल का कहना है कि ट्रक प्रयागराज से पाइप लेकर चित्रकूट जा रहा था। हादसे से कुछ दूर पहले ट्रक की बाडी अचानक क्रेक हो गई, जिससे उसके अनियंत्रित होने से हादसा हुआ। मृतक की पत्नी की तहरीर पर कार्रवाई की जा रही है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'