तीन लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
कौशाम्बी। सिराथू कस्बे में पट्टे पर मिली भूमि पर पड़ोसी कब्जा कर रहे थे। विरोध करने पर उन्होंने युवक को रास्ते में रोक लिया। उसके साथ मारपीट करते हुए नकदी छीन ली। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो उसने अदालत का दरवाजा खटखटाया। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने सगे भाइयों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। सिराथू कस्बा निवासी संतोष कुमार की मां को आवास का पट्टा मिला है। वह एक हिस्से में भवन निर्माण कर रहते हैं। शेष भूमि खाली पड़ी है। आरोप है कि इसी भूमि पर पड़ोसी महेंद्र जायसवाल कब्जा करना चाहते हैं। इसी बात को लेकर आए दिन विवाद होता था। संतोष ने बताया कि ३० अप्रैल को वह अपने रिश्तेदार के यहां गए थे। वहां से चचेरे भाई के साथ वापस घर लौट रहे थे। कस्बे के बाहर ही महेंद्र और उनके भाई कृष्ण कुमार व राजकुमार ने उन्हें रोक लिया। उनके साथ मारपीट करते हुए साढ़े तीन हजार रुपये लूट लिए। पीड़ित ने मामले की तहरीर पुलिस को दी। पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो उन्हें न्यायालय की शरण लेनी पड़ी। मंगलवार को सैनी कोतवाली पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर तीनों के खिलाफ कार्रवाई की।

Today Warta