देश

national

उप्र: लखनऊ और दिल्ली समेत कई जगहों पर इनकम टैक्स का छापा

Wednesday, August 31, 2022

/ by Today Warta




लखनऊ। भ्रष्टाचार के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के तहत बुधवार को इनकम टैक्स विभाग ने उत्तर प्रदेश के अलावा दिल्ली में भी कई स्थानों पर छापेमारी की कार्रवाई की है। कई विभागों में कार्यरत भ्रष्ट अधिकारी व कर्मचारी इनकम टैक्स के राडार पर है।

सूत्रों की मानें तो उप्र के कई विभागों में तैनात करीब 12 से अधिक अधिकारी अब इनकम टैक्स विभाग के राडार पर हैं। उद्यमिता प्रशिक्षण संस्थान संस्था, उद्योग विभाग, यूपी इंडस्ट्रियल कंसलटेंट लिमिटेड, उद्यम विभाग के साथ कुछ निजी उद्यमियों के यहां छापेमारी चल रही है। लखनऊ और कानपुर के अलावा दिल्ली में भी छापेमारी हो रही है। इस कार्रवाई को लेकर सुरक्षा की दृष्टि से बड़ी संख्यां में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है।

उल्लेखनीय है कि इनकम टैक्स ने दिल्ली के शाहदरा स्थित आवास से डीपी सिंह के यहां छापेमारी की थी। टीम उन्हें अपने साथ लखनऊ लेकर आई है। फिलहाल डीपी सिंह कानपुर में कार्यरत हैं। लखनऊ एवं कानपुर के 10-10 लोकेशन के साथ ही दिल्ली में भी कुछ स्थानों पर छापेमारी की कार्रवाई जारी है।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'