महेवाघाट थाना क्षेत्र के हिनौता चौकी के समीप बुधवार की दोपहर कुम्हियावा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने खेत से वापस अपने घर पैदल जा रहे किसान को कुचलते हुए खंदक में पलट गया बेकाबू ट्रक की टक्कर से किसान की मौके में ही दर्दनाक मौत हो गई वही ट्रक पलटने से चालक भी गंभीर रूप से चुटहिल हो गया उधर किसान की मौत की खबर जैसे ही मृतक के परिजनों को मिली तो पूरे परिवार में कोहराम मच गया सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने ट्रक चालक को अपने हिरासत में लेते हुए शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया प्राप्त जानकारी के मुताबिक महेवाघाट थाना क्षेत्र के हिनौता गांव निवासी शिवभवन सरोज पुत्र महिपाल सरोज उम्र 40 वर्ष अपने खेत से वापस पैदल घर जा रहा था कि तभी हिनौता चौकी के समीप कुम्मियावां की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक शिवभवन को कुचलते हुए सड़क किनारे खंदक में पलट गई ट्रक के कुचलने से किसान शिवभवन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वही ट्रक के पलटने से चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया किसान की मौत की खबर जैसे ही परिजनों को मिली तो पूरे परिवार में कोहराम मच गया और रोते बिलखते मौके पर पहुंच गए सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घायल ट्रक चालक को अपने हिरासत में लेते हुए शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


Today Warta