प्रयागराज: आम आदमी पार्टी ने सरकारी स्कूलों की बदहाली के विरोध में शनिवार को सुभाष चौराहे से पत्थर गिरजा चौराहा तक मार्च किया। इस अवसर पर स्कूलों को दर्शाती एक फोटो प्रदर्शनी भी लगायी गयी। आप जिला अध्यक्ष सर्वेश यादव ने इस मौक़े पर प्रदेश सरकार से स्कूलों की जर्जर व्यवस्था ठीक करने के लिए कहा। उन्होंने कहा, जनता ख़राब राजनीति से ऊब चुकी है, अब अच्छी शिक्षा की राजनीति होगी।
प्रांत अध्यक्ष पवन तिवारी ने कहा शिक्षा नीति पर सरकार को सलाह देते हुए कहा कि शिक्षा का मॉडल योगी जी को अरविंद केजरीवाल से सीखना चाहिए। इस दौरान प्रदेश प्रवक्ता इमरान संभलशाही, श्रम प्रकोष्ठ के अध्यक्ष भाई अंजनी कुमार मिश्रा, जिला महिला अध्यक्ष पल्लवी मालवीय, रण बहादुर पटेल,प्रदेश सचिव यूथ रितेश सिंह, दीपक गांगुली, मित्रा कैथावास, स्वाति चौरसिया, इंद्रेश चंद्रा, रेनूका राय, अर्पित साहू, मुकेश अन्ना, दीपक श्रीवास्तव, गणेश चौरसिया, गौरव मिश्रा, संतोष भारतीय, मो०नईम, धीरज तिवारी, विमलेंद्र सोनकर, विकास तिवारी, आदि मौजूद रहे।