देश

national

अपने आपको मौलाना बताने वाला वह सांसद प्रतिनिधि हसनैन बकाई की काली करतूतें आयीं सामने दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

Saturday, September 24, 2022

/ by Today Warta



मोहम्मद जमाल

आज उन्नाव खुद को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ओएसडी बताकर भाजपा के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी से डेढ़ करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने के मामले में गिरफ्तार हसनैन बकाई को कस्टडी रिमांड पर लेकर दिल्ली पुलिस सफीपुर आई थी दोनों के ना मिलने पर पीरजादगान मोहल्ला स्थित हसनैन बकाई के घर के बाहर नोटिस चस्पा कर पुलिस उसे लेकर दिल्ली लौट गई एसपी दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि सुबह दिल्ली सेंट्रल जिला के आईपी स्टेट थाना के विवेचक दरोगा मनोज कुमार हसनैन बकाइ को लेकर सफीपुर कोतवाली पहुंचे विवेचक ने बताया कि 14 सितंबर 2022 को सुबह तड़के लगभग 3:00 बजे जमाल सिद्दीकी के सचिव शशांक सिंह के मोबाइल पर फोन कॉल आई फोन करने वाले ने खुद को यूपी के मुख्यमंत्री का ओएसडी बताया जमाल सिद्दीकी ने उसी नंबर पर कॉल की तो फोन उठाने वाले ने बताया कि उसका डेढ़ करोड़ रूपया बेंगलुरु में फंसा है उसे निकलवा कर दो नहीं तो अध्यक्ष पद से हटा दिया जाएगा साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी जमाल सिद्दीकी ने फोन करने वाले को अपने कार्यालय दीनदयाल उपाध्याय मार्ग नई दिल्ली बुलाया कार्यालय में पहले से मौजूद दिल्ली पुलिस ने रंगदारी मांगने वाले को पकड़ा उसने अपना नाम मौलाना हसनैन बकाई  निवासी सफीपुर जिला उन्नाव बताया मौके पर उसका एक साथी भी पकड़ा गया था दिल्ली सेंट्रल जिला के आईपी स्टेट थाना पुलिस ने हसनैन बकाई समेत अन्य अपराध संख्या 330/22 के तहत धोखाधड़ी रंगदारी जान से मारने की धमकी व साजिश रचने की धारा मुकदमा दर्ज किया गया था एसपी ने बताया कि दिल्ली से आये दरोगा के साथ सफीपुर पुलिस को हसनैन के के घर भेजा गया लगभग 1 घंटे वहां रुकने की व किसी से ना मिलने पर विवेचक के घर के बाहर विवेचना में मदद करने संबंधी नोटिस चस्पा कर हसनैन को अपने साथ लेकर लौट गए क्षेत्रीय लोगों के मुताबिक 22 जून 2022 को हसनैन का पिस्टल लहराते हुए इंटरनेट मीडिया पर फोटो प्रसारित हुआ था इसके बाद सांसद साक्षी महाराज ने उसे प्रतिनिधि पद से हटा दिया था सफीपुर क्षेत्र में भी रसूख के दम पर उसने सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा है कॉलेज की जमीन पर मकान बनवाने संबंधी मामले में नगर पंचायत अध्यक्ष नसीम अहमद द्वारा भूमि की पत्रावली मांगने पर हसनैन ने 18 मई 2022 को नगर पंचायत अध्यक्ष व सईद अहमद सहित अन्य पर जानलेवा हमले व जान से मारने की धमकी की धारा में मुकदमा दर्ज करा दिया था पुलिस ने सईद अहमद अजीज अहमद और उसके दो बेटों को जेल भेज दिया था सईद अहमद  की बेटी निशा परवीन ने हसनैन बकाई के खिलाफ 26 प्रार्थना पत्र दिए पर कोई कार्यवाही नहीं हुई इसके अलावा कई बार इंटरनेट मीडिया पर तमंचे व पिस्टल लहराते हुए उसके कई फोटो इंटरनेट पर प्रसारित हुए पर पुलिस ने लाइटर गन बताकर मामलों को दबा दिया था जिस पर 22 फरवरी 2020 को घर से जुड़ी जमीन पर चारदीवारी बनाई राजनीतिक पहचान बताने से या स्थित ये थी कि जमीन का विवाद होने पर चार थानों की फोर्स ने खड़े होकर चारदीवारी बनवाई उसी कड़ी में 24 फरवरी 2020 को विवादित जमीन के नीचे पानी सप्लाई का पाइप दब जाने का आरोप लगाकर नगर पंचायत ने हसनैन को नोटिस जारी किया वहीं दूसरी ओर 2 जुलाई 2020 को पड़ोस की जमीन पर कब्जे की शिकायत पर हसनैन ने प्रशासन की मदद से निर्माण करवाया 18 मई 2022 को हसनैन ने खुद पर हुए जानलेवा हमले का आरोप लगा मोहल्ले के ही पिता पुत्र चेयरमैन के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई थी इसकी जांच लंबित है 22 जून 2022 को उसकी तमंचा लहराते हुए फोटो वायरल हुई थी जिसकी जांच सीओ स्तर से हुई और उसे क्लीन चिट मिल गई।

आपको बताते चलें की हसनैन बताएं इन सब पर दबाव बनाते हुए अपने आपको सांसद का प्रतिनिधि बताता था जिस पर सांसद साक्षी महाराज ने एक बयान में बताया कि मैंने बकाई को चार-पांच महीने पहले प्रतिनिधि पद से हटा दिया था अब मेरा उससे कोई लेना देना नहीं है कानून खुद फैसला करेगा।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'