देश

national

प्रयागपीठ जगदगुरू शंकराचार्य आज ललितपुर में

Saturday, September 24, 2022

/ by Today Warta



ललितपुर। जगदगुरू शंकराचार्य स्वामी ओंकारानंद सरस्वती महाराज 25 सितम्बर को सुबह शताब्दी एक्सप्रेस से नईदिल्ली से ललितपुर आ रहे हैं। उक्त जानकारी देते हुए विश्व हिन्दू महासंघ के धर्माचार्य प्रमुख आचार्य पं.महेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि शंकराचार्य जी अपने प्रवास के दौरान तुवन मंदिर के दर्शन उपरान्त 26 सितम्बर से डुगरासन धाम ग्राम डोंगराखुर्द में प्रारम्भ होने वाली श्रीमद भागवत कथा के लिए पहुचेंगे। शंकराचार्य जी के प्रवास को लेकर धर्मालुजनों में उत्साह है.!

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'