देश

national

यूपी मेंं बारिश ने मचाई तबाही, अब तक 17 की मौत, दर्जनों घायल

Friday, September 16, 2022

/ by Today Warta



लखनऊ। पूरे प्रदेश में पिछले दो दिन से लगातार बारिश हो रही है। कहीं मूसलाधार बारिश हो रही है तो कहीं रुक-रुक कर पानी बरस रहा है। बारिश के कारण विभिन्न जिलों में हुए हादसों में 24 घंटों में 17 लोगों की मौत हो चुकी है। लखनऊ में शुक्रवार तड़के एक निमार्णाधीन मकान की दीवार गिरने से नौ लोगों की मौत हो गई वहीं उन्नाव में भी एक कच्चे मकान की छत ढहने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, जिनमें दो भाई और एक बहन हैं। बारिश के कारण हुए हादसों में मरने वालों के प्रति प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये का मुआवजा देने का एलान किया है। राजधानी लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र में बिजली के खंभे के पास भरे पानी में उतरे करंट की चपेट में आने से एक बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं उन्नाव में पीड़ित परिवार को पक्का आवास भी मिलेगा। आवास बनने तक उनके रहने और खाने की व्यवस्था कर प्रशासन की ओर से की जाएगी। बारिश के कारण प्रदेश के हर बड़े शहर में जलभराव की समस्या हो गई है। स्कूल और कार्यालयों में कार्य प्रभावित हुआ है। गोरखपुर में घरों के अंदर पानी चल रहा है। पानी में सोफा, कुर्सी, बेड, फ्रिज सब आधे डूबे हुए हैं। लोगों को ना घर में ना बाहर कोई ठिकाना नहीं है। जिलों का प्रशासन बार-बार लोगों से बिना जरूरी काम के बाहर नहीं निकलने का आह्वान कर रहा है। लखनऊ की मंडलायुक्त रोशन जैकब ने गुरुवार को विभिन्न स्थानों पर जाकर जलभराव का जायजा लिया। इस दौरान सड़क पर घुटनों तक बहते पानी के बीच वे एक हाथ में चप्पल पकड़े और दूसरे हाथ से एक कर्मी का हाथ पकड़कर सहारा लेकर विभिन्न इलाकों में जलभराव का जायजा ले रही हैं।  कानपुर में जलभराव होने से अलग-अलग हादसों में दो युवकों की मौत हो गई। इसमें एक युवक की जूही खलवा पुल के नीचे पानी में डूबने से मौत हुई। तो वहीं, दूसरे का शव परमपुरवा के नाले में उतराता मिला। दोनों शवों की शिनाख्त की जा रही है। लखनऊ और झांसी में जिला प्रशासन ने देर रात जिला के 12वीं तक के सभी सरकारी, अर्द्ध-सरकारी या प्राइवेट स्कूलो में अवकाश रखने का निर्देश जारी किया है। पिछले 24 घंटे में गोरखपुर और बस्ती मंडल के जिलों में झमाझम बारिश हुई है। गोरखपुर में 158 मिलीमीटर, महराजगंज में 90, देवरिया में 81.4, सिद्धार्थनगर में 70.2, संतकबीरनगर में 52, कुशीनगर में 34.15 और बस्ती में 27 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। देवरिया के रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के गौतम चक मठिया में बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे बिजली गिरने से बरामदे में बैठे मंकेश चौहान के दो वर्षीय बेटे अभी की मौत हो गई। वहीं, कुशीनगर के पडरौना कोतवाली क्षेत्र के सिरसिया दीक्षित गांव में सुबह 11 बजे बिजली गिरने से महिला व किशोरी झुलस गईं। शाम करीब पांच बजे हाटा कोतवाली क्षेत्र के पड़री गांव में बिजली गिरने से 12 लोग झुलस गए। सभी का इलाज चल रहा है। रायबरेली शहर कोतवाली क्षेत्र में मकान गिरने से एक मासूम की मौत हो गई जबकि 3 लोग घायल हो गए। डीएम ने पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया। इससे पहले गुरुवार को झांसी के पूंछ में फसल खराब होने से सदमे में आए किसान की मौत हो गई, जबकि ललितपुर में फसल को काफी नुकसान हुआ है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'