कौशाम्बी। सड़क तक अतिक्रमण करने वाले दुकानदार अब सतर्क हो जाएं। यदि अतिक्रमण हो तो उसे हटा दें, अन्यथा हवालात का रास्ता देखना पड़ सकता है। एसपी हेमराज मीणा ने सभी थाना पुलिस को निर्देश दिया है कि अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करें और नियमानुसार आगे की कार्रवाई करें। अब संबंधित थाना अपने क्षेत्र में पडने वाले कस्बों में यातायात व्यवस्था को बहाल रखने के लिए ऐसी कार्यवाही कर सकते हैं। खासकर जिन कस्बों से होकर राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरता है वहां इस नियम का प्राथमिकता के आधार पर पालन किया जाएगा। सीओ व थानाध्यक्षों को निर्देश दिये गये हैं कि वे अपने अपने कस्बे में ऐसे दुकानदारों को चिन्हित करें। हिदायत देने पर अगर नही समझते हैं तो तत्काल रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही करें। एसपी के निर्देश के बाद पुलिस महकमा पूरी तरह से इस अभियान में जुट गया है। अभियान के तहत दुकानदारों को अपना सामान दुकान के बाहर न रखने, दुकान का बोर्ड सड़क पर न लगाने की हिदायत दी जा रही है। साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि अगर न माने तो रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस कड़ी कार्यवाही करेगी। एसपी ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर अमल किया जा रहा है। अतिक्रमण करना व सार्वजनिक संपत्ति पर कब्जा करना तथा नुकसान पहुंचाना अपराध की श्रेणी में आता है। ज्यादातर लोग बोर्ड लगाते समय सड़क भी खोद डालते हैं। ऐसे सरकारी व सार्वजनिक संपत्ति की क्षति होती है। इसके लिए सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया है। पुलिस कार्यवाही होगी और जल्द ही नतीजा सामने आएगा।