देश

national

प्रशासनिक उपेक्षा के शिकार है,पुराने तालाब

Thursday, September 8, 2022

/ by Today Warta



शासन व प्रशासन जहां मनरेगा के तहत तालाब खुदवाकर उसको सुंदर स्वरुप प्रदान कर रहा है। वहीं पुराने तालाबों की उपेक्षा की जा रही है। जिले में कई ऐसे पुराने तालाब हैं। जिन्हें सुंदर व विकसित स्वरुप नहीं मिल रहा है। उदाहरण स्वरुप मंझनपुर तहसील के गंगापारी पुरवा गांव स्थित बरमबाबा के पास तालाब है। यह करीब आठ बीघे में फैला हुआ है। इसका स्वरुप समतल है। इस पर भू-माफिया की निगाह गड़ी हुई है। लोग इस पर कब्जा करने की जुगत में हैं। गांव के अंबिका प्रसाद मिश्रा, संतोष मिश्रा, बड़कू दुबे, मन्नी, सुनील द्विवेदी व पवन आदि का कहना है कि पुराने तालाब की अनदेखी न्याय संगत नहीं है। सरकार मनरेगा के तहत नए तालाब खुदवा रही है लेकिन पुराने तालाबों को उपेक्षित किया जा रहा है।
 

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'