देश

national

तालाब से अतिक्रमण हटवाने की उठी मांग

Thursday, September 8, 2022

/ by Today Warta



सिराथू,कौशाम्बी। सर्वोच्च न्यायालय के आदेश को ताक पर रखकर तालाबों पर कब्जा करने की होड़ मची है। अधिकारी-कर्मचारी जिम्मेदारी से किनारा काट रहे हैं। सिराथू विकास खण्ड़ के सांसद आदर्श ग्राम शमसाबाद बाजार में स्थित अड़ेहरा तालाब का अस्तित्व खतरे में है। इस तालाब में बाजार का गंदा पानी व कूड़ा-कचरा डाला जा रहा है। शमसाबाद बाजार से सटा पूरब छोर पर यह तालाब काफी पुराना है। इस तालाब के पश्चिमी छोर पर सड़क है। तालाब के दक्षिणी व उत्तरी छोर पर दबंगों ने मकान की नींव व झोपड़ी रख ली है। समाजसेवी रामशकर कसेरा बताते हैं कि एक दशक पहले इस तालाब में लोग स्नान करते थे और तालाब की पूजा-अर्चना की जाती थी। गं्राम के हरिहर शरण ओझा बताते हैं कि इस तालाब की मिट्टी से डेहरी, चूल्हा बनाया जाता था लेकिन इसमे बाजार का गंदा पानी आने से तालाब दूषित हो गया है। समाजसेवी शिवकुमार कसेरा,टुर्री सिंह का कहना है कि इस तालाब से अतिक्रमण हटवाने व सौन्दर्यीकरण के लिए कई बार ग्राम प्रधान, लेखपाल से लेकर उच्चाधिकारियों से संपर्क किया गया है। इस संबध में जिलाधिकारी सुजीत कुमार का कहना है कि शीघ्र ही तालाब से अतिक्रमण हटवाकर मनरेगा द्वारा जीर्णोद्धार करवाया जाएगा।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'