कौशाम्बी। जनपद में पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारी होने के बावजूद प्रतिदिन हजारों लीटर कच्ची शराब की बिक्री अवैध रूप से होती है। दिखावें के लिए लगभग प्रतिदिन विभिन्न थानों की पुलिस अवैध शराब पकड़ कर अपना कोटा पूरा करती है। जिले की सीमा में शायद ही कोई ऐसा थाना क्षेत्र नही है जहां लोग कच्ची शराब न बनाते हों। इनमें सैनी, मंझनपुर, कोखराज, पिपरी, कडाधाम,पंइसा महेवाघाट, करारी, आदि थाने प्रमुखता से शामिल है। कारण स्पष्ट है। इन थाना क्षेत्रों में अपने-अपने पैतृक धन्धे के रूप में लोग कच्ची शराब बनाते और बेचते हैं। आबकारी और पुलिस अधिकारी आए दिन भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में अवैध शराब का कारखाना पकड़ते है। क्या ये सम्भव है कि क्षेत्र में अवैध शराब का इतना बड़ा कारोबार चलता रहे और क्षेत्र के थानेदार व चैकी प्रभारी को इसकी भनक तक न हो? न जाने ऐसे कितने मामले हैं, जो पकड़े जाने के बाद रफा-दफा कर दिए गए, मगर थानेदारों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई।

Today Warta