राकेश केसरी
सारा दिन विकास भवन व डीपीआरओ कार्यालय के आसपास घूमता रहता है सफाई कर्मी
कौशाम्बी। सदर ब्लाक के शरीफपुर में तैनात सफाई कर्मी सालों से नदारत है। सफाई कर्मी के नदारत होने से गांव की गलियो में गंदगी का अम्बार लगा हुआ है। साथ ही नालियां भी चोक हो गई है। इससे लोगों के घरों के का गन्दा पानी भी नहीं निकल रहा है। इससे सक्रामंक बीमारियों के फैलने का आदेशा बना हुआ है। नदारत सफाई कर्मी के खिलाफ कार्रवाई करने से अफसर कतरा रहें है। मंझनपुर ब्लाक के जजौली ग्राम सभा के मजरा शरीफपुरा में तैनात सफाई कर्मी लम्बे अर्से से नदारत है। इससे कई रास्तों में गंदगी पसरी हुई है। साथ ही नालियों में बडी बडी घास उगी हुई है। इससे गांव की नालिया चोक हो गई है। साथ ही लोगों के घरों का गंदा पानी भी नहीं निकल पा रहा है। आरोप है कि ग्रामीण अपने घरों के सामने रास्ते की सफाई खुद कर लेते है, लेकिन नालियों की सफाई नहीं हो पा रही है। इससे नालियों से उठती दुर्गंध से लोगों का जीना मोहाल हो गया है। आरोप है कि सफाई कर्मी गांव में जाने के बजाय सारा दिन डीपीआरओ कार्यालय के आसपास घुमता रहता है। साथ ही अफसरों से अपनी उच्ची पहुंच का हवाला देकर धौंस जमाता है। मामले शिकायत कई बार अफसरों से हो चुकी है। इसके बावजूद भी सफाई कर्मी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है। ग्रामीणों ने मंगलवार को मामले की शिकायत अफसरों से किया है। डीपीआरओ डॉ० बाल गोविन्द का कहना है कि मामले की जांच कराकर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Today Warta