इन्द्रपाल सिंह 'प्रिइन्द्र'
ललितपुर। कस्बा जाखलौन में प्रथम आगमन पर विधान परिषद सदस्य प्रतिनिधि और जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण ने क्षेत्र के विकास को अपनी पहली प्राथमिकता बताते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। कस्बे में आज एक निजी चिकित्सालय के उद्घाटन पर लोगों को संबोधित करते हुए दोनों माननीयों ने लोगों से भेंट की तथा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की नब्ज टटोली। कस्बे के आसपास चल रहे अमृत सरोवरों के कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि ये हमारी प्राचीन संस्कृति की धरोहर हैं। इनका सरक्षण और सुरक्षा करना हमारा दायित्व होना चाहिए इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने इनका पुनर्निर्माण का कदम उठाया है। जिला पंचायत अध्यक्ष ने सभी सड़कों को बरसात के बाद गुणवत्ता के साथ निर्माण और मरम्मत करवाने का आश्वासन दिया। ब्लॉक प्रमुख मोहित निरंजन ने क्षेत्र पंचायत के सभी सदस्यों और ग्राम प्रधानों को विकास के कामों में सब तरह के सहयोग का आश्वासन दिया। कस्बे में एक निजी चिकित्सालय के उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित सभी ग्राम प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों से अनौपचारिक भेंट में उन्होंने अपनी बात दोहराई। इस अवसर पर एमएलसी प्रतिनिधि, अमृत लाल निरंजन, प्रधान भगवान सिंह सगोरिया, साहब सिंह यादव, मुकेश बबेले प्रधान जमुनिया, विजय पटेल प्रधान पडोरिया, डा.ललित पटेल, मुलायम सिंह पटेल सगौरिया, जगदीश प्रसाद जैन, भगवानदास मिश्रा, कृपाल सिंह यादव, सनमान सिंह यादव, ग्राम प्रधान बरखेरा, रामगोपाल पटेल ऐरा, डा.प्रवीण सचान उपस्थित रहे। संचालन ऊदल सिंह पटेल मसोरा ने किया।