देश

national

जय श्री महाकाल सेवा ट्रस्ट ने गंगा तट की नियमित सफाई अभियान

Sunday, October 9, 2022

/ by Today Warta




संजय धर द्विवेदी

लालापुर प्रयागराज। दो दशकों से नियमित गंगा आरती व अन्य सेवा कार्य अभियान चला रहे जय श्री महाकाल सेवा ट्रस्ट ने तीर्थराज प्रयागराज के संगम पर अरैल घाट से सोमेश्वर महादेव के बीच गंगा तट का नियमित सफाई अभियान भी चला रखा है। जानकारी के अनुसार ट्रस्ट के अध्यक्ष पण्डित पवन द्विवेदी के नेतृत्व में इसके पदाधिकारी व सदस्य सुबह 5 बजे से नियमित डेढ़ घण्टे से अधिक समय देकर प्रतिदिन गंगा तट की सफाई करने के साथ गंगा भक्तों व राहगीरों को भी गंगा स्वच्छता अभियान के प्रति जागरूक करते हैं। आज के स्वच्छता कार्यक्रम में अध्यक्ष पवन द्विवेदी, उपाध्यक्ष गोपाल जी महाराज, सचिव रंजय मिश्र, जीत नारायण तिवारी, वासुदेववासुदेव पण्डित, सुरेश निषाद, अनिल केशरवानी, भैया लाल मिश्र, ननकाई यादव आदि सम्मिलित रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'