राकेश केसरी
कौशाम्बी। सिराथू विकास खण्ड के भटपुरवा गांव मे नाली का निर्माण ना कराए जाने पर बारिश का गंदा पानी सड़क पर हमेश भरा रहता है,जिससे गांव के लोगों मे संक्रमण बीमारी फैलने की आशंका जतायी जा रही है। भटपुरवा के मुख्य मार्ग पर बारिश का गंदा पानी भरा होने से आवागामन मे परेशानी हो रही है,मार्ग पर गन्दा पानी भरा होने से लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है, लोगों का कहना है कि बारिश के बाद से मार्ग तालाब का रूप ले चुका है।