देश

national

नगर में एंटी लार्वा की दवाओ का किया जा रहा छिडकाव

Sunday, October 9, 2022

/ by Today Warta

 


राकेश केसरी

कौशाम्बी। नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा मे संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम तहत मच्छर जनित रोगो से बचाव हेतु नाला,नालियों की सफाई व एंटी लार्वा का छिडकाव अभियान चलाया जा रहा है। अधिषाशी अधिकारी सुनील सिंह ने बताया कि नगर पंचायत के सभी वार्डो मे छिडकाव होगा,यदि किसी मुहल्ले मे भूल वश रह जाए तो कार्यालय मे आकर जानकारी दे। संचारी रोग नियंत्रण हेतु समय समय पर एंटी लार्वा का छिड़काव कस्बे की नाला,नालियों मे कराया जाता है ताकि संचारी रोग संक्रमण फैल न सके और लोग सुरक्षित रहे,मंच्छर दिन मे नाला, नालियों और हैंण्ड पाइप के आस पास के कीचड मे अपना बसेरा बनाकर रहते है, और शाम को बाहर निकल कर अपना प्रकोप फैलाते है,जिससे डेंगू ,मलेरिया,फाइलेरिया जैसे रोगों का खतरा बढ जाता है। इन रोगों से बचाव के लिए ही कस्बे के नाला,नालियों की सफाई कराई जा रही है और एंटी लार्वा का छिडकाव कराया जा रहा है,कस्बे की सभी नाला नालियों मे अभियान चलाकर छिड़काव किया जाएगा,कस्बे के सोलह वार्डो मे छिडाकाव किया जाएगा। ईओ ने कहा कि यदि कहीं छिडकाव नही होता तो उस वार्ड के लोग कार्यालय मे आकर जानकारी दे,तत्काल छिडकाव कराया जाएगा,नगर पंचायत मे साफ सफाई नियमित होने से नगर मे गंदगी नही रहती। 


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'