देश

national

सभी विद्यालयों में महीने के अंत में छात्र-छात्राओं का मनाएं जन्मदिन

Tuesday, October 18, 2022

/ by Today Warta


राकेश केसरी

कौशाम्बी, टेढ़ीमोड़। बीआरसी सिराथू में मंगलवार को शिक्षक संकुलों, खेल शिक्षकों और अनुदेशकों की मासिक बैठक हुई। इसमें नवागत खंड शिक्षाधिकारी सुरेंद्र पटेल ने सभी शिक्षक संकुलों को अपने संकुल के विद्यालयों में विविध गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिए। सभी विद्यालयों में महीने के अंत में छात्रों का जन्म दिन मनाने के लिए कार्यक्रम आयोजित करने के लिए भी कहा। कार्यक्रम में विद्यालय के सबसे अधिक उपस्थिति वाले एक-एक छात्र-छात्रा के अभिभावकों को सम्मानित करें। यही नहीं सबसे साफ ड्रेस में नियमित आने वाले छात्र के अभिभावक को भी सम्मानित किया जाए। उन्होंने पुरातन छात्रों की सूची तैयार करने का भी निर्देश दिया। कहा कि जो वर्तमान में सम्मानित पदों पर हैं। उन छात्रों को विद्यालय की ओर से आमंत्रण पत्र भेजकर सम्मानित करें। इससे समाज में विद्यालय की प्रतिष्ठा बढ़ेगी। पुरातन छात्रों को विद्यालय विकास में सहयोग के लिए प्रेरित करते हुए दिव्यांजली पोर्टल पर रेजिस्ट्रेशन भी कराएं। बैठक में सतीश चंद्र शर्मा, ब्लाक अध्यक्ष ईश्वर शरण सिंह, रावेंद्र सिंह, दीपनारायण मिश्र, मनमोहन सिंह, सचिन ओझा, व्योमेश मिश्र, विद्याचरण शुक्ला, नृपजीत सचान आदि शिक्षक मौजूद रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'