देश

national

महिला सुरक्षा जन जागरूकता अभियान के तहत निकाली गई रैली को आईजी ने दिखाई हरी झण्डी

Tuesday, October 18, 2022

/ by Today Warta



कौशाम्ब्ी। उ0 प्र0 पुलिस एवं सरकार द्वारा चलाए जा रहे महिलाओं की सुरक्षा, जागरूकता महाभियान के तत्वाधान में सेंट फ्रांसिस स्कूल बेरुआ में यातायात मिशन शक्ति एवं साइबर जागरूकता से सम्बन्धित वृहद जन जागरूकता संगोष्ठी एवं रैली का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज, परिक्षेत्र डॉ राकेश सिंह तथा विशेष अतिथि पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा द्वारा यातायात जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। लोगों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए उनका पालन करने हेतु प्रेरित किया गया। पुलिस महानिरीक्षक द्वारा महिला आरक्षियों को अपने बीट के  क्षेत्र में किये जा रहे  सराहनीय कार्य जैसे बीट क्षेत्र में जाकर शासन द्वारा जारी की गयी हेल्प लाइन नंबर जैसे वुमन पावर लाइन (1090), चाइल्ड हेल्प लाइन (1098), डायल 112, साइबर हेल्प लाइन (1930), मुख्यमंत्री हेल्प लाइन (1076) आदि महत्वपूर्ण नम्बरों की जानकारी देने व लोगों को जागरूक करने के लिये प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा मिशन शक्ति, यातायात जागरूकता एवं साइबर जागरूकता से सम्बन्धित रंगोली बनाई गई व सास्कृतिक कार्यक्राम प्रस्तुत किये गये, छात्र छात्राओं को उत्साहवर्धन हेतु प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं लोगों को साइबर ठगी से बचाव हेतु महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम मे एसडीएम चायल, क्षेत्राधिकारी चायल,क्षेत्राधिकारी यातायात व अन्य अधिकारीगण तथा कॉलेज के अध्यापकगण व छात्र/छात्राए मौजूद रहे। पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र प्रयागराज द्वारा वृक्षारोपण कर पर्यावरण को स्वच्छ व सुन्दर बनाने, प्रकृति के प्रति सकारात्मक रवैये को लेकर सभी को ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपड़ के लिये जागरूक किया गया।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'