देश

national

मेजा: नाले मे गिरा गौवंश, मशक्कत के बाद निकाला गया

Monday, October 10, 2022

/ by Today Warta




रावेंद्र शुक्ला

प्रयागराज : मेजा थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव के पास हाईवे पर बने नाले मे ढक्कन टूट गए हैं जिससे लोगों की मुसीबतें बढ़ गई है। इनसे गिर कर आवारा गौवंश भी चोटिल हो रहे है। रविवार की देर रात एक गौवंश लखनपुर गांव के समीप नाले मे गिर गया।जिसे ग्रामीण रात मे निकालने मे जुटे रहे। देर रात तक सफलता नही मिली तो सोमवार सुबह कड़ी मसक्कत के बाद गौवंश को जिंदा निकालने मे सफर रहे।जिसकी राहगीरों ने जमकर तारीफ की।  गौवंश को निकालने वालों में लखनपुर गांव के आशुतोष तिवारी,हर्ष वर्धन तिवारी, दीपू तिवारी, कार्तिकेय तिवारी, कोदयी भारतीया हैं।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'