राकेश केसरी
कौशाम्बी। सदर कोतवाली मंझनपुर के जनपद न्यायालय में गैंगस्टर का बंदी पेशी के दौरान शुक्रवार को फरार हो गया, मंझनपुर कोतवाल ने मुखबिरो का जाल बिछाकर फरार बंदी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया। पिपरी थाना क्षेत्र के गांजा गांव का हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा बंदी संतोष कुमार शुक्रवार को जिला जेल से न्यायालय में पेशी के दौरान पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। मंझनपुर कोतवाल विनोद कुमार सिंह ने मुखबिरो का जाल बिछाते हुए फरार बंदी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।