देश

national

जूनियर शिक्षण प्रबंधक संघ की सभी समस्याओ को दूर करेगें: डा0 शलभ मणि

Tuesday, October 18, 2022

/ by Today Warta



देवरिया। शहर के टाउन हॉल स्थित स्वर्गीय मोहन सिंह सभागार में जूनियर शिक्षण प्रबंधक संघ के तत्वावधान में प्रबंधक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया,जिसमें 66 प्रबंधकों को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मानित किया गया।मुख्य अतिथि शलभ मणि त्रिपाठी वशिष्ठ अतिथि नगर पालिकाध्यक्ष अलका सिंह व एस एस बी एल इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य डा0अजय मणि तथा प्रबंधक संघ की अध्यक्ष संगीता सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना से हुआ। जिसके मुख्य अतिथि शलभ मणि त्रिपाठी रहे। संघ के पदाधिकारियों ने मंचासीन अतिथियों का माला पहनाकर भव्य स्वागत किया।संघ की अध्यक्ष संगीता सिंह ने विशिष्ट अतिथि नगर पालिकाध्यक्ष अलका सिंह का व प्रधानाचार्य डा0 अजय मणि त्रिपाठी का जोरदार स्वागत किया।विधायक माननीय शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि सरकार का शिक्षा पर जोर है।साथ ही छात्रों के लिए विभिन्न तरह की योजनाएं भी संचालित की जा रही है।जिसका लाभ छात्रों को मिल रहा है।

नगर पालिकाध्यक्ष अलका सिंह ने कहा कि आप सभी बधाई के पात्र है।शिक्षा के मंदिर की स्थापना करना पुण्य  का कार्य हैं बच्चे शिक्षित होगें तो परिवार के साथ ही देश का विकास होगा और समाज को एक दिशा मिलेगी।

एस एस बी एल इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य डा0अजय मणि त्रिपाठी ने भी छात्रों को शिक्षित करने पर बल दिया। इस दौरान सम्मानित प्रबंधकों में-संघ की अध्यक्ष संगीता सिंह, विष्णुअग्रवाल, मानवीर सिंह, युवराज सिंह, संजय यादव, सुमंत राव, पार्थ सिंह, गोस्वामी तुलसीदास स्कूल के प्रबंधक ह्दय कुमार पाठक ,इनवेन्चर एकेडमी के प्रबंधक सूरज प्रसाद आर्य, सुमन तिवारी,समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे।पुरस्कार वितरण के बीच में एस एस कान्वेंट स्कूल के बच्चों सहित अन्य स्कूल से आये बच्चों ने अपने प्रस्तुति से दर्शको को आत्म विभोर कर दिया  ,सभी बच्चों को पुस्कृत किया गया।अन्त में संघ की अध्यक्ष संगीता सिंह , युवराज प्रताप सिंह व महामंत्री पी 0के0 विश्वकर्मा ने कार्यक्रम में सिरकत किये गणमान्य लोगों के प्रति आभार प्रकट किए। सारा कार्यक्रम के सफल होने व पुरस्कार वितरण में भरपूर समर्थन व सहयोग संघ के संरक्षक श्री विष्णुअग्रवाल जी का रहा।संचालन सुमन राव ने किया।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'