ललितपुर। निर्यापक जगत पूज्य मुनि श्री सुधा सागर जी महाराज के 40 वें दीक्षा दिवस के अवसर पर क्षुल्लक श्रीगंभीर सागर महाराजजी के निर्देशन में तत्वार्थ सूत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, जिसकी तारीख अब 5 दिन बढ़ा दी गई है। मुनिश्री ने समस्त श्रद्धालुओं से कहा है कि आप लोग अब जिनका लिखना शेष बाकी रहा है। वह 5 दिनों में पूरा करके नियत तारीख पर जमा कराएं। वहीं उन्होंने मंच के माध्यम से बताया है कि आगामी 16 अक्टूबर को आचार्य गुरुवर 108 महामुनि राज विद्यासागरजी महाराज के द्वारा रचित भक्ति की जो परीक्षा होनी है, उसमें भी जिन श्रद्धालुओं को भाग लेना है वह ऑफिस से पुस्तक को प्राप्त कर सकते हैं।