इन्द्रपाल सिंह 'प्रिइन्द्र'
अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश
ललितपुर। जनपद की समस्त तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसके क्रम में जिलाधिकारी आलोक सिंह ने तहसील पाली में फरियादियों के समक्ष जाकर उनकी शिकायतों को गंभीरतापूर्वक सुना। उन्होंने फरियादियों के प्रार्थना पत्रों को सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को सौंपते हुए निर्देश दिये कि शिकायतों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। शिकायतों के निस्तारण में किसी प्रकार की लापरवाही या देरी नहीं होनी चाहिए, साथ ही शिकायत के निस्तारण के उपरान्त सम्बंधित अधिकारी निस्तारण की स्थिति पर शिकायतकर्ता से फीडबैक अनिवार्य रुप से लें। तहसील पाली में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 43 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व के 21, विद्युत के 02, स्वास्थ्य के 02, पुलिस के 08, चकबंदी के 06, विकास के 02 तथा अन्य विभागों के 02 प्रार्थना पत्र शामिल हैं, जिनमें से 05 का मौके पर निस्तारण कराया गया। तहसील ललितपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 37 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें राजस्व विभाग के 17, पुलिस विभाग के 04, विद्युत के 05, विकास के 03 तथा अन्य विभागों के 08 प्रार्थना पत्र शामिल हैं, जिनमें से 02 का मौके पर निस्तारण कराया गया। तहसील तालबेहट में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 69 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व विभाग के 22, पुलिस के 13, विकास विभाग के 04, विद्युत का 01, पूर्ति के 18, नगर पंचायत का 01 तथा अन्य विभागों के 10 प्रार्थना पत्र शामिल है, जिनमें से 06 का निस्तारण मौके पर किया गया। तहसील मड़ावरा में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 17 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व विभाग के 06, पुलिस विभाग के 05, विकास विभाग के 02, पूर्ति विभाग के 02, सिंचाई का 01, अन्य का 01 प्रार्थना पत्र शामिल हैं, जिनमें से 03 का निस्तारण मौके पर किया गया। तहसील महरौनी में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 35 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व विभाग के 06, पुलिस के 08, विकास के 03, विद्युत के 05, चकबंदी के 05, नगर पंचायत के 03, पूर्ति का 01 तथा अन्य 04 प्रार्थना पत्र शामिल हैं। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चैधरी, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार पाण्डेय, प्र0सीएमओ डॉ0 जेएस बक्शी, उप जिलाधिकारी पाली संतोष कुमार उपाध्याय सहित अन्य जनपद/तहसील स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।