भागने के चक्कर में बस डिवाइडर से टकराई, कुछ छात्र
प्रयागराज। यमुनापार के नैनी में यूनाइटेड ग्रुप का कालेज है। बुधवार की सुबह कालेज की बस छात्र-छात्राओं को लेकर संस्थान जा रही थी। बस सरगम तिराहे पर किसी चार पहिया वाहन से हल्की सी टकरा गई। उस वाहन के चालक से बस ड्राइवर की कहासुनी हो गई। उसी दौरान चालक बस लेकर वहां से तेजी से भागा। अभी कुछ दूर आगे बढ़ा था कि टीएसएल कंपनी के समीप एक वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर में यूनाइटेड कालेज की बस डिवाइडर पर चढ़ गई। बिजली के खंभे से टकराने के बाद बस घूम गई। अचानक हुई इस घटना से बस पर बैठे छात्र घबरा गए। कुछ छात्रों को हल्की चोट भी आई। बस रुकते ही उस पर बैठे छात्र आनन-फानन में नीचे उतर कर सड़क के किनारे खड़े हो गए। घटनास्थल के समीप ही स्थित छिवकी पुलिस चौकी है।हादसे के बाद वहां मौजूद सिपाही पहुंच गए। प्रयागराज-मीरजापुर मार्ग पर हादसा होने से कुछ ही देर में दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। पुलिस ने बस को क्रेन से किनारे कराया। तब जाकर मार्ग पर यातायात बहाल हो सका। क्षतिग्रस्त बस के छात्र कालेज की दूसरी बसों पर बैठकर वहां से रवाना हुए।