देश

national

अतीक अहमद के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, 1 अरब की संपत्ति कुर्क

Wednesday, November 23, 2022

/ by Today Warta




प्रयागराज: गुजरात साबरमती जेल में बंद बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के खिलाफ प्रयागराज पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। ऑपरेशन माफिया के तहत बुधवार को अतीक अहमद की 123 करोड़ की दो संपत्तियों की कुर्की की गई है। यह कार्यवाही गैंगस्टर एक्ट 14 (1) के तहत हुई है। एसएसपी शैलेश पांडेय ने दोनों ही संपत्तियों को कुर्क करने के लिए डीएम को रिपोर्ट भेजी थी। इस पर डीएम ने कुर्की का आदेश जारी किया था।  पुलिस के अनुसार हवेलिया झूंसी में अतीक अहमद ने अपने पिता हाजी फिरोज और चाचा  उस्मान अहमद व अफरोज अहमद के नाम से ये प्रापर्टी खरीदी थी। इन कुर्क की गई प्रॉपर्टी की अनुमानित कीमत 123 करोड रुपये है। पहली संपत्ति 1.8260 हेक्टेयर हाजी फिरोज और उनके भाई उस्मान व अफरोज के नाम है। इसकी बाजार कीमत 76 करोड़ 16 लाख रुपये है। वहीं दूसरी प्रॉपर्टी 1.1300 हेक्टेयर उस्मान के नाम है, जिसकी कीमत 47 करोड़ 12 लाख 40 हजार है। पुलिस ने कुर्की का बोर्ड लगाकर इस संबंध में ऐलान किया।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'