इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र
महिलाओं ने जिलाधिकारी को भेजा ज्ञापन
ललितपुर। जनपद में अवैध कच्ची शराब के खिलाफ आबकारी दल व पुलिस महकमे द्वारा चलाये जा रहे प्रभावी अभियान से अब लोगों में उम्मीद जागी है कि इस कुटीर उद्योग से आमजन को निजात मिल सकेगी। इसी उम्मीद को लेकर चौकी बिरधा के ग्राम खड़ेरा निवासी आधा दर्जन से अधिक महिलाओं ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन देकर गांव में अवैध शराब की बिक्री को तत्काल बंद कराये जाने की मांग उठायी है। ज्ञापन में बताया कि गांव में आधा दर्जन से अधिक दबंग व्यक्ति अवैध शराब की बिक्री कर रहे है, जिससे गांव मे काफी अराजकता फैली हुयी है। बताया कि अवैध शराब की बिक्री से परिवार के लोग दिन में मजदूरी कर जो भी पैसा कमाते हैं वह शराब में बर्बाद कर देते है। ऐसे में महिलायें अपने परिवार का भरण पोषण ठीक से नहीं कर पा रहीं हैं। महिलाओं ने जिला प्रशासन व आबकारी विभाग द्वारा अवैध कच्ची शराब के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान की प्रशंसा करते हुये इसी प्रकार की कार्यवाही ग्राम खड़ेरा में भी कराये जाने की गुहार लगायी है। ज्ञापन देते समय मीना, सुमन, सुषमा, अनीता, जराबाई, मीरा, अंगूरी के अलावा अन्य महिलायें मौजूद रहीं।