देश

national

47वीं माध्यमिक विद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

Wednesday, November 23, 2022

/ by Today Warta



इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र

स्पोट्र्स स्टेडियम ललितपुर में 800 मीटर दौड़ प्रतियोगिता को जिलाधिकारी ने दिखाई हरी झंडी

प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने दिखाया दमखम

ललितपुर। 47वीं माध्यमिक विद्यालयीय जनपदीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ स्पोट्र्स स्टेडियम में राजकीय इण्टर कॉलेज के संयोजन में जिलाधिकारी आलोक सिंह के मुख्य आतिथ्य एवं जिला विद्यालय निरीक्षक की अध्यक्षता में किया गया। बताया गया कि प्रतियोगिता में अंडर-14, 17 और 19 वर्ष बालक एवं बालिका स्पर्धाओं का आयोजन हो रहा है, जो 24 नवंबर तक चलेगा। उद्घाटन समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि/जिलाधिकारी ने मांं सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं उनके समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि ने मार्च पास्ट की सलामी ली और रंग बिरंगे गुब्बारे हवा में उड़ाए। इसके उपरांत जिलाधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी खिलाडिय़ों को शपथ दिलाई। कार्यक्रम में राजकीय बालिका इण्टर कालेज की छात्रा ने मशाल प्रज्ज्वलित कर मशाल लेकर पूरे मैदान का चक्कर लगाया गया, बुन्देलखण्ड इण्टर कॉलेज जाखलौन के छात्रों द्वारा योगाभ्यास का शानदार प्रदर्शन किया। इसके बाद राजकीय बालिका इण्टर ललितपुर की छात्राओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता में पूरे ललितपुर जनपद के लगभग 200 से अधिक प्रतिभागियों एवं 25 से अधिक खेल शिक्षक प्रतिभाग कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम 800 मीटर दौड़ कराई गई इस दौड़ को जिलाधिकारी ने हरी झंडी देकर प्रारंभ किया प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कॉलेज जखौरा के सनी राजा तालबेहट के अंशुल एवं महरौनी के सोनू क्रमश: प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में राजकीय इंटर कॉलेज महरौनी की मुस्कान पहलवान गुरुदीन पब्लिक स्कूल की पूनम राजकीय इंटर कॉलेज तालबेहट की करमू राजा क्रमश: प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रही। निर्णायक मंडल में जिला क्रीड़ा सचिव आशीष वर्मा पी एन इंटर कॉलेज ललितपुर, अबरार उद्दीन मलिक नगर पालिका इंटर कॉलेज पाली, जलील खान प्रधानाचार्य राजकीय हाई स्कूल वीर, संदीप सिंह, महेंद्र चौधरी, नरेंद्र बहादुर सिंह, अनिल कुमार यादव, बाहुबली जैन, आकाश सुरजिया, संजय साहू,  विक्रम सिंह, कुमारी रचना रैकवार, कुमारी राजेश राजा, धर्मेंद्र जैन, जनार्दन शुक्ला, सुनील कुमार, छत्रपाल सिंह, जुनेद रजा, राकेश चौबे, राकेश कुशवाहा, सुनील राय एवं सलमान अली रहे। इस अवसर पर सदर विधायक प्रतिनिधि, जिला अध्यक्ष प्रतिनिधि वैभव जैन, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी नंदलाल, अधिशासी अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, राजकीय इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य अरुण बाबू शर्मा, राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज प्रधानाचार्या पूनम मलिक, वर्णी जैन इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य अजब सिंह, राजकीय हाई स्कूल दावनी प्रधानाचार्य कोमल सिंह नरवरिया, राजकीय इंटर कॉलेज जखौरा प्रधानाचार्य मनोज कुमार, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज तालबेहट प्रधानाचार्या अंजना वर्मा, राजकीय हाई स्कूल धनवारा प्रधानाचार्या गीता सोनी, शांति निकेतन इंटर कॉलेज महरौनी प्रधानाचार्य वेद प्रकाश, मांअहिल्याबाई होलकर इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य शिशुपाल सिंह, शांतिनाथ बाल संस्कार केंद्र प्रधानाचार्य आसाराम वर्मा, राजकीय हाई स्कूल कुम्हैड़ी प्रधानाचार्य दिनेश शर्मा, राकेश द्विवेदी, सत्येंद्र द्विवेदी, सुनील शर्मा, आलोक प्रकाश सिंह, कमलेश कुमार, बृजेन्द्र निगम, मुकेश कुमार शिक्षक राजकीय इंटर कॉलेज ललितपुर सहित विभिन्न अधिकारी/प्रधानाचार्य, लेखा अधिकारी लाखन प्रसाद विश्वकर्मा श्रीकांत खरे महेश सिरोलिया, विमलेश राजा, रेखा बबेले, भावना उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का मंच संचालन ओम प्रकाश पटैरिया एवं श्रीमती प्रियंका शिवहरे जी ने किया।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'