देश

national

स्वस्थ जीवन जीने के लिए बच्चों का कराए टीकाकरण : सीडीओ

Wednesday, November 23, 2022

/ by Today Warta



इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र

ललितपुर। कलक्ट्रेट सभागार मे सीडीओ की अध्यक्षता मे नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत टीकाकरण से वंचित वैब (वैक्सीन अवॉइडेंस बिहैवियर) झिझक/उदासीन परिवारों को मोबिलाइज कर टीकाकरण कराने के संदर्भ में यूनिसेफ के सहयोग से ब्लॉक रेस्पॉन्स टीम के सदस्यों का नियमित टीकाकरण एवम ग्रामीण स्वास्थ्य स्वच्छता पोषण दिवस (वीएचएसएनडी) के लिए अभिमुखीकरण का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत सीडीओ अनिल कुमार ने वीएचएसएनडी सत्र पर उपयोग होने वाली सामग्री की उपलब्धता प्रदान की जाने वाली सेवाओं वैब परिवारों (उदासीन परिवार,टीकाकरण से इंकार करने वाले) के विषय में विस्तृत रूप से चर्चा की। सीएमओ डा.जे.एस.बक्शी ने कहा कि बच्चों का टीकाकरण कराकर हम उन्हे एक स्वस्थ जीवन जीने व जानलेवा बीमारियों से बचाने में सहयोग कर सकते हैं। उन्होंने समय से बच्चो का टीकाकरण कराने की अपील की गयी, साथ ही उन्होंने उपस्थित लोगों से सहयोग की अपील की। अर्पिता गुप्ता एस.एम.नेट यूनिसेफ ने टीकाकरण से झिझक व उदासीन परिवारों की वैब (उदासीन परिवार, टीकाकरण से इंकार करने वाले) लिस्ट बनाने का तरीका बताया। इसके अतिरिक्त डयू लिस्ट की भी जानकारी दी, साथ ही ब्लॉक रिस्पॉन्स टीम की भूमिका आदि के बारे में बताया। डीआईओ डा.हुसैन खान ने कहा कि सभी बच्चों के लिए टीकाकरण जरूरी है। टीकाकरण से 12 जानलेवा बीमारियों से बचता है। इनमें टीबी. हेपेटाइटिस बी, पोलियो, काली खांसी, डिप्थीरिया, टिटनेस, हिब इंफेक्शन, निमोनिया, दस्त, खसरा व रूबेला और दिमागी बुखार शामिल है। नियमित टीकाकरण न कराने से  इसका दुष्प्रभाव बच्चे देखे जा सकते है। बच्चे उक्त बीमारियों के शिकार हो सकते हैं। बैठक में एसीएमओ डा.आर.एन.सोनी, रवि झा, एमओआईसी, आईसीडीएस विभाग से डीपीओ नीरज सिंह, सीडीपीओ स्वास्थ्य विभाग, खाद्य पूर्ति विभाग से अखिलेश, हेमंत कुमार, चंद्रशेखर, बीपीएम, बीसीपीएम और विभागों के प्रतिनिधि व अन्य सहयोगी उपस्थित रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'