राकेश केसरी
कौशाम्बी। शहरी आवास योजना के अंर्तगत घना का पूरा समदा मे पूर्व बसपा शासन काल मे गरीबो को एक छत मुहैया कराने के लिए पांच सौ से अधिक तीन मंजिला आवासो का निर्माण कराकर गरीब बेसहारा लोगो को आवंटित कर दिया गया है। आवंटन पत्र के साथ डूडा विभाग द्वारा सभी लोगो को आवास की चाभी सौप दी गई। आवास की चाहत मे पूंजी पति लोगो ने धन खर्च करके फर्जी गरीब आवास विहीन का प्रमाण पत्र लगाकर आवास आवटित करा लिया था। लेकिन आवास का कोई लाभ न होने के कारण आवंटी माकान मालिक आधे से अधिक कालोनी किराये पर उठा रखी है। जिसमे तीन चैथाई से अधिक लोग किराए पर आवास लेकर निवास करते है। वर्ष 2011-12 मे बसपा सरकार प्रत्येक जिले मे मान्यवर कांशीराम योजना के अर्तंगत एक हजार आवास बना कर गरीबो मे आवंटित करने का लक्ष्य रखा था। जिसमे बिजली पानी की सुबिधा के साथ साथ बाथरुम,किचन सहित दो कमरे बनाए गए थे। नगर पालिका मंझनपुर के अर्तंगत समदा के घना का पुरा मे निर्मित आवासों का डूडा विभाग द्वारा पात्रता की श्रेणी पर आवटन किया गया। आवास के लालच मे पूंजी पति गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने का लेखपाल से फर्जीप्रमाण पत्र आवेदन मे लगाकर आवास आवंटित करा लिया। लेकिन आवास मे रहना तो दूर आवंटन के बाद आधे से अधिक लोगो ने आवास का ताला नही खोला है। वही पर कुछ लोगो ने खाली आवास का फायदा लेने के लालच मे आवासों को जिले के दूर दराजो के रहने वाले लोगो को पांच से एक हजार रुपएं माहवारी पर किराया वसूल रहे है। कुछ लोग आवास आवंटन के निरस्ती करण को लेकर पास मे रहने वाले लोगो को आवास की चाभी और आवंटन पत्र थमा दिया है। मान्यवर कांशीराम योजना मे निर्मित आवासो को पांच वर्ष होने के कारण सभी आवासो मे बिजली बिभाग का मीटर लगा होने के से प्रति माह हजारो का बिजली बिल बकाया हो रहा है। 11 वर्ष के अंतराल मे लगभग लाखो रुपए बिजली बिल बकाया हो गया। विभाग विद्युत बिल वसूली के लिए हर प्रयास कर चुका है। लेकिन वह अपने सभी प्रयासो में फेल हो चुका है। सबसे बडी बात यह है कि बिजली विभाग का बकाया लाखों रुपए जमा कौन करेगा। क्योंकि सौ से अधिक आवासों मे ताला लगा है। वही पर आवास मे रहने वाले लोगो का कहना है कि मायावती शासन काल मे मान्यवर कांशीराम कालोनी मे आवास,बिजली पानी की सुबिधा फ्री दिया गया था। अब विद्युत विभाग गरीबों से जबरन लाखो का बकाया बिल वसूल रही है। जिससे गरीबों मे विद्युत विभाग के प्रति आक्रोस व्याप्त है।

Today Warta