राकेश केसरी
कौशाम्बी। जनपद में ओवर लोड सडक पर चल रहे वाहन जिसमें ट्रक,ट्रैक्टर ट्राली सहित अन्य वाहन जो निर्धारित सीमा से ज्यादा सामान व अन्य सामाग्री लाद कर ले जा रहे है,सम्बन्धित थानाध्यक्ष उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही कर उसे निरूद्ध करायें अन्यथा मेरे जांच के दौरान कोई इस तरह के वाहन ओवर लोड में पाये गये तो उस क्षेंत्र के थानाध्यक्ष,क्षेत्राधिकारी की खैर नहीं होगी। यह निर्देश जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि मै स्वयं रात मे निकलूगां और जिस क्षेंत्र में ओवरलोड वाहन चलतें मिले तो थानेदारों के विरूद्ध कार्यवाही करने में थोड़ी सी भी हिचक नहीं होगी। इसके साथ ही दोषी थानाध्यक्षों को सीधे पुुलिस लाइन तथा नये थानाध्यक्षो की नियुुक्ति भी तुुरन्त कर दी जायेगी।

Today Warta