राकेश केसरी
कौशाम्बी। स्कूली मारुति वैन स्वामियों के लिए बुरी खबर है। डीएम के आदेश पर गैस किट लगाकर तथा भूसे की तरह बच्चों को भरकर चलाने वालों के खिलाफ एआरटीओ विभाग अभियान चलाकर कार्रवाई करेगा। वैन स्वामियों ने विद्यालय के प्रबंधक व प्रधानाचार्य से कान्टेक्ट करके अपनी वैने लगा रखी हैं। वैन में क्षमता से अधिक बच्चे बैठाते हैं और ऊपर से बच्चों की सीट के नीचे गैस सिलेण्डर लगा रखा है। जिससे स्कूली बच्चों की जान को खतरा बना रहता है। डीएम सुजीत कुमार ने इस मामले को गंभीरता से लिया और एआरटीओ को कार्रवाई के निर्देश दिए। एआरटीओ ने बताया कि स्कूली मारुति वैन के खिलाफ जल्द ही अभियान चलाया जायेगा। उन्होंने कहा कि जिन मारुति वैन स्वामियों ने वैन में गैस किट लगा रखी है वह तत्काल हटा दें। वैन कम्पनी की सीट को हटाकर दूसरी सीट लगा रखी है, उसे भी हटा दें और कम्पनी की सीट लगवा दें। वैन तथा स्कूल की बसों की खिड़की के पास राड लगवा दें। जो वैन स्वामी स्कूली बच्चों को ढो रहे हैं, वह अपना पंजीकरण एआरटीओ कार्यालय में करा लें। उन्होने बच्चों के अभिभावकों को सलाह दी है कि वह बच्चों को उस वैन में न भेजें जिसमें गैस किट लगी हो,और भूसे की तरह बच्चे भरे हों। उन्होंने कहा कि पकड़े जाने पर वैन स्वामी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके जुमार्ना ठोका जायेगा।

Today Warta